India

Apr 16 2024, 16:38

राहुल बोले- खत्म करेंगे अग्निपथ योजना, देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का ये 'अपमान'

#rahul_gandhi_targeted_modi_govt_and_said_agneepath_scheme_is_insult_to_youth

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में तैयार की गई और सशस्त्र बलों पर थोपी गई है। गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही अग्निपथ सैन्य योजना को खत्म कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया वापस लायी जायेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'अग्निपथ' योजना को लेकर हमेशा से सरकार पर हमलावर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर इस योजना की कमियां गिनाई हैं।मंगलवार को राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, 'अग्निपथ' योजना, भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है, जिसे सेना पर थोप दिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा, शहीदों के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर व्यक्ति को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम तुरंत इस योजना को खत्म कर देंगे और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया को वापस लाएंगे।

दरअसल, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अग्निपथ योजना को लेकर पत्र लिखा था। अपने पत्र में खरगे ने कहा कि नियमित भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने और अग्निपथ योजना की शुरुआत के कारण देश के सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती चाहने वाले लगभग दो लाख युवा पुरुषों और महिलाओं का भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने लेटर में लिखा, यह योजना सैनिकों के समानांतर कैडर बनाकर हमारे जवानों के बीच भेदभाव पैदा करने वाली है, क्योंकि उनसे काम वही कराया जाएगा, लेकिन बहुत अलग पारिश्रमिक, लाभ और संभावनाओं के साथ। अधिकांश अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद अनिश्चित रोजगार बाजार में छोड़ दिये जाएंगे, जिसके बारे में कुछ लोगों का तर्क है कि इससे सामाजिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है।

India

Apr 16 2024, 15:59

एयर इंडिया के दो विमानों ने ईरान के हवाई क्षेत्र में इजराइल के हमले से पहले भरी थी उड़ान

नई दिल्ली: एयर इंडिया के दो विमानों ने इज़राइल पर हवाई हमले से कुछ घंटे पहले ईरान-नियंत्रित हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी थी, जिससे संभावित रूप से कई यात्रियों और चालक दल के लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी। एयर इंडिया की उड़ानें 116 और 131 ने न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी। 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी के ऊपर क्रमशः मुंबई और मुंबई से लंदन तक, विमानों ने उड़न भरी थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन अपने यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, "हमारी उड़ान संचालन योजना, हवाई क्षेत्र की परवाह किए बिना, जोखिम का मूल्यांकन करती है और हम सुरक्षा मुद्दों से कोई समझौता नहीं करते हैं।" प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने सुरक्षा पर किसी भी समझौते से स्पष्ट रूप से इनकार किया है। “13 अप्रैल 2024 से, ईरानी हवाई क्षेत्र बिना किसी प्रतिबंध या (नोटम ) के नागरिक हवाई यातायात के लिए उपलब्ध था और एयरलाइंस उस हवाई क्षेत्र में परिचालन जारी रख रही थी, एयर इंडिया विभिन्न सुरक्षा संगठनों के साथ निकट परामर्श में मध्य पूर्व में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही थी। हमारे जोखिम मूल्यांकन के हिस्से के रूप में हमारी पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित गलियारे के साथ एक वैकल्पिक मार्ग पर बनाई गई थी जिसका उपयोग अन्य एयरलाइनों द्वारा भी किया जाता था। नोटम, या वायुसैनिकों को नोटिस, पायलटों को मार्ग या जमीन पर संभावित खतरों के बारे में जारी किया गया एक अलर्ट है। निश्चित रूप से, एयर इंडिया एकमात्र एयरलाइन नहीं थी जो ईरानी हवाई क्षेत्र से गुज़री। मलेशिया एयरलाइंस, एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसे एयरलाइनरों ने 13 अप्रैल को ईरान के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी।कई वैश्विक एयरलाइनों ने शनिवार और रविवार की रात और सोमवार (15 अप्रैल) को उड़ानों का मार्ग बदलना या रद्द करना शुरू कर दिया। एयर इंडिया ने एहतियात के तौर पर 13 अप्रैल को कुछ उड़ानों का मार्ग बदल दिया। कोच्चि से लंदन गैटविक हवाई अड्डे और दिल्ली से फ्रैंकफर्ट तक इसकी 149 और 121 उड़ानों ने अफगानिस्तान के रास्ते लंबा रास्ता अपनाया।इतिहास युद्धक्षेत्रों में गिराए गए विमानों से भरा पड़ा है। हाल ही में जनवरी 2020 में, एक यूक्रेनी विमान, बोइंग 737-800 को ईरान में उड़ा दिया गया था, जिसमें कम से कम 176 लोग मारे गए थे। 17 जुलाई 2014 को एम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराया गया था, जिसमें 298 लोग मारे गए थे। एयरलाइंस आमतौर पर 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरती हैं, जिसे विमान अधिकारियों द्वारा सुरक्षित माना जाता है, भले ही उड़ानें संकटग्रस्त हॉटस्पॉट से गुजर रही हों। लेकिन अशांति या इंजन की विफलता जैसी अजीब घटना के कारण विमान कम ऊंचाई पर उड़ सकते हैं। जब आपदा आई तब मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान 33,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी।एयरलाइंस आमतौर पर यात्रियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेती हैं। सर्दियों के दौरान कोहरे के कारण होने वाली उड़ान बाधाएँ इसके ज्वलंत उदाहरण हैं।

India

Apr 16 2024, 15:57

*यूपीएससी 2023 का रिजल्ट घोष‍ित, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप*
#upsc_civil_services_result_2023
संघ लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 का परिणाम जारी हो चुका है। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप किया है।वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं। यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में कुल 1143 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी।इनमें से 180 आईएएस अफसर बनेंगे।355 अभ्यर्थियों को फिलहाल उनका परिणाम नहीं मिलेगा. दरअसल, यूपीएससी ने विभिन्न कारणों से 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है। इसका मतलब है कि इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट बाद में घोषित किया जा सकता है। *कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव?* यूपीएससी 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ से हैं। आदित्य की शुरुआती पढ़ाई भी लखनऊ से ही हुई है। आदित्य ने हायर स्टडीज में आईआईटी कानपुर से बीटेक की है और एमटेक भी आईआईटी कानपुर से ही की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने करीब 15 महीने तक कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर हैं। जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ है। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई।

India

Apr 16 2024, 14:50

*मेरा नाम केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं..., तिहाड़ जेल से दिल्ली सीएम का संदेश*
#delhi_cm_message_from_tihar_my_name_is_kejriwal_i_am_not_a_terrorist
शराब घोटाला मामले ने आम आदमी पार्टी की लुटिया डूबो दी है। एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज है। वहीं, आप के संयोजक समेत कई बड़े चेहरे सलाखों के पीछे हैं। इस हालात में आप की दशा “खिसियानी बिल्ली खंम्भा नोचे” वाली हो गई है। जेल में बंद केजरीवाल जनता तक अपना संदेश भेज रहे हैं। केजरीवाल ने इस बार आप सांसद संजय सिंह के माध्यम से एक संदेश भिजवाया है। सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे-संजय सिंह* आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है। संजय सिंह ने बताया कि सीएम केजरीवाल को 24 घंटे 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री से एक ग्लास के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कराई जाती है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नफरत की भावना है। यह सब सिर्फ और सिर्फ उनका मनोबल तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित कर रही है। बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे हैं। *केजरीवाल के साथ जो हो रहा वो तानाशाही-संजय सिंह* आप नेता ने कहा कि जिले में जो कुछ भी केजरीवाल के खिलाफ हो रहा है वह पूरी तरह से तानाशाही है पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल हैं जो IRS की नौकरी छोड़कर आए हैं। न ही वह झुकेंगे और न ही वह टूटेंगे। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। इसके साथ, ही उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उठाया सवाल* एएनआई के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल पीएम मोदी ने एक डिटेल इंटरव्यू दिया। लेकिन साक्षात्कार में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री खुले तौर पर आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक और अवैध करार दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

India

Apr 16 2024, 14:13

सुप्रीम कोर्ट से फिर बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत, फटकार लगाते हुए 1 हफ्ते में गलती सुधारने का दिया समय*
#supreme_court_patanjali_misleading_advertisements_case भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बार फिर माफी मांगी, लेकिन जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानतुल्लाह की बेंच ने कहा कि आपसे सार्वजनिक माफी की मांग की गई थी। कोर्ट ने योग गुरु रामदेव, उनके सहयोगी बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद को भ्रामक विज्ञापन मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच सुनवाई कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। कार्यवाही शुरू होने के बाद बाबा रामदेव की ओर से सीनियर वकील विपिन सांघी और बलबीर सिंह भी अदालत में उपस्थित हुए। जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, हमने आपके बयान पढ़ा हैं। आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगने की बात दोहराई। जस्टिस कोहली ने कहा कि जब आपके वकील ने यहां साफ कह दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसके बावजूद आपने दूसरी दवा के बारे में सार्वजनिक बयान दिया। रामदेव ने कहा कि हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। हम आगे से ध्यान रखेंगे। ऐसा नहीं कहना चाहिए था। जस्टिस कोहली ने कहा कि लाइलाज बीमारी के इलाज का प्रचार नहीं कर सकते हैं। कोई भी पद्धति में नहीं किया जा सकता। यह ख्याल रखा जाना चाहिए था। गैर जिम्मेदाराना हरकत थी। इस देश के लोगों को और कोर्ट को आपसे इसकी अपेक्षा नहीं है। जस्टिस कोहली ने आगे कहा, आपने क्या सोचा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और विज्ञापन करेंगे? जिस चीज का आप प्रसार कर रहे हैं... हमारी संस्कृति में ऐसी चीजें हैं। लोग सिर्फ एलोपैथी नहीं बल्कि घरेलु पद्धतियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं। घर पर बीमारियों से बचने के लिए नानी के नुस्खे अपना रहे हैं। आप अपनी रिसर्च के लिए दूसरे को खतरे में क्यों डाल रहे हैं? बाबा रामदेव ने कहा, किसी को भी खतरे में डालने का करने का इरादा नहीं था। हमने 5000 से ज्यादा रिसर्च प्रोटोकॉल किया। आयुर्वेद को रिसर्च आधारित साक्ष्य के साथ लाने के लिए पतंजलि ने प्रयास किया है।जस्टिस कोहली बोलीं, आपको ये हक नहीं दिया कि आप दूसरे सिस्टम को शूट डाउन करके जाएं। रामदेव ने कहा, उसके लिए मैं विनम्र भाव से कह रहा हूं कि वो बातें नहीं कहना चाहिए था। हम साक्ष्य आधारित मूल भाव का ध्यान रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रामदेव ने दोबारा कहा कि हम माफी मांग रहे हैं और भविष्य में सौ फीसदी इसका ख्याल रखेंगे और इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस पर अदालत ने कहा, अभी हमने मन नहीं बनाया कि आपको माफ करें कि नहीं। एक नहीं तीन बार आपने उल्लंघन किया है। आप इस तरह की बात मत करिए। आपके रविये से यह नहीं लगता। हम आदेश जारी करेंगे। हम 23 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेंगे और फिर से दोनों को पेश होना होगा।

India

Apr 16 2024, 13:42

बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास को उतारा, बृजभूषण की सीट पर सस्पेंस*
#bjp_candidates_list_for_lok_sabha_elction * भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज एक और नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी, महाराष्ट्र समेत 2 अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की ये 12वीं लिस्ट है।बीजेपी की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का नाम है।इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है।बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है, उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की सीट कैसरगंज पर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।वहीं, पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट डायमंड हार्बर से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की सूची के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (पूर्व आईएएस) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा। देवरिया में पार्टी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शशांक के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा चंद्र सेन जादौन का टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने क्षत्रीय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है। यूपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, उनमें से सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। कहा जा रहा है कि रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार के एलान के बाद भाजपा अपने पत्ते खोलेगी। वहीं, कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है।महिला पहलवानों ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये एक ऐसा मुद्दा रहा है जिसके कारण बीजेपी बैकफुट पर रही।

India

Apr 16 2024, 13:39

इस बार रामनवमी पर बनने जा रहा है गजकेसरी का संयोग, जानिए, इन राशियों के लिए है शुभ

इस बार रामनवमी 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. वैसे तो चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि बहुत ही विशेष मानी जाती है क्योंकि इस दिन कन्या पूजा भी की जाती है तथा नवरात्री का समापन होता है. मगर चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इसी दिन प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन मध्य दोपहर में प्रभु श्री राम का जन्म कर्क लग्न तथा पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार रामनवमी बहुत ही विशेष मानी जा रही है क्योंकि ऐसा संयोग प्रभु श्री राम के जन्म पर भी बना था. दरअसल, रामनवमी पर इस बार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेंगे तथा श्रीराम का जन्म कर्क लग्न में ही हुआ था. वहीं, इस दिन गजकेसरी योग भी प्रभावशाली रहेगा जो कि श्रीराम की कुंडली में था. तो आइए आपको बताते हैं कि रामनवमी किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है. मेष राशि:- रामनवमी मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. मेष वालों के रामनवमी से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में धन लाभ का योग बन रहा है. आय में वृद्धि होगी. कर्क राशि:- रामनवमी से कर्क वालों वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. किसी नए कार्य का आरम्भ कर सकते हैं. रुका हुआ धन मिलेगा. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. तुला राशि:- रामनवमी से तुला वालों के जीवन में सुख समृद्धि आएगी. नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी.

India

Apr 16 2024, 13:38

श्रीनगर की झेलम नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 4 की मौत, 12 से ज्यादा लोग थे सवार, तलाश जारी

कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। मरने वालों में 2 महिलाएं बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। रोजाना नाव से झेलम पार करते थे लोग स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।

India

Apr 16 2024, 11:09

अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में दो 'शूटर' गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में दो आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि , "गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को आगे की जांच के लिए मुंबई लाया जाएगा। मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में की गई है। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी रविवार सुबह 5 बजे हुई, दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा घटना को अंजाम दिया। दोनों व्यक्ति हेलमेट के नीचे अपना चेहरा ढंककर मोटरसाइकिल पर घटनास्थल से भाग गए। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस घटना को "सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध हमला" बताया, जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध को सलमान खान के आवास की ओर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है।उन्होंने घटना के दौरान कुल चार गोलियां चलाईं, और घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस छोड़ गए। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। घटना के बाद मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अपराध शाखा की दस टीमों को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तैनात किया गया।इसके के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना के संबंध में सलमान खान से फोन पर बात की। सीएम शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा की और एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया. घटना होने के कुछ घंटों बाद, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की जिम्मेदारी ली और अभिनेता को चेतावनी दी कि यह सिर्फ "ट्रेलर" था। इस मामले में एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है, जिसका संबंध गैंगस्टर रोहित गोदारा से है।रोहित गोदारा संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाला एक गैंगस्टर है, जिस पर गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या का आरोप है, जिनकी इस साल मार्च में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवंबर 2022 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के कारण सलमान खान की सुरक्षा का स्तर वाई-प्लस तक बढ़ा दिया गया है। खान को व्यक्तिगत बन्दूक ले जाने के लिए भी अधिकृत किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक नया बख्तरबंद वाहन भी हासिल किया है।

India

Apr 16 2024, 10:29

ईरान के साथ तनाव के बीच इजराइल की बड़ी अपील, कहा- भारत को पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने का प्रयास करना चाहिए*
#israel_iran_tensions_israeli_said_india_should_impose_its_influence_to_normalize_situation सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर ईरान इजराइल पर बौखलाया हुआ है। इस हमले की जवाबी कर्रवाई करते हुए ईरान ने शनिवार को सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन इजराइल के आसमान में दागे। इजरायल ने हर बार अपने दुश्मनों को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि वह इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। इस हालात में दुनियाभर की नजर इजराइल के अगले कदम पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि इजराइल अपना बदला ले कर रहेगा। हालांकि ईरान के हमले को दो दिन बीत चुके हैं पर इजराइल अभी खामोश बना हुआ है। अब ये कहना मुश्किल है कि ये आने वाले तूफान के पहले की खामोशी है या इजराइल पर अपने दोस्त अमेरिका की चेतावनी का असर है। ईरान के साथ जारी तनाव के बीच इजरायल ने अपने 'दोस्त' भारत से मदद की अपील की है। नई दिल्ली में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि हम पश्चिम एशिया में शांति के लिए भारत से ईरान को रोकने की उम्मीद करते हैं। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोमवार (15 अप्रैल) को कहा कि इजरायल मजबूत और परिस्थिति के अनुसार ढलने में सक्षम है और वह ईरान के हालिया हमले के बाद जरूरत पड़ने पर उसका मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थिरता लाने में भूमिका निभानी चाहिए। इजरायली राजदूत से पूछा गया कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मामले में दोनों देशों के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर बात की है। ऐसी स्थिति में वग भारत से किस भूमिका की अपेक्षा करते है। इस पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक मित्र के रूप में हम भारत से यह उम्मीद करते हैं कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बहुत मजबूत होकर यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान पश्चिम एशिया में अपनी अस्थिरता को रोके। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक क्षेत्र के रूप में पश्चिम एशिया भारत के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उस क्षेत्र में लाखों भारतीय काम करते हैं. उसके (क्षेत्र में) कई व्यापारिक संबंध हैं। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर के साथ मजबूत संबंध हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत ईरान को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हिस्से के रूप में सक्रिय भूमिका निभाए। राजदूत ने कहा, ईरान इस व्यवहार को जारी नहीं रख सकता, अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम ईरान का मुकाबला करेंगे। यह हमारी पसंद नहीं है। हम यहां केवल जवाब दे रहे हैं और हमें जवाबी कार्रवाई करने या ईरान को यह संदेश भेजने के लिए संभवत: उचित समय मिल जाएगा कि यह अस्वीकार्य है। बातचीत के दौरान गिलोन ने कहा कि ईरान ने 350 मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल के ऊपर हमला किया था। उन्होंने 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन को रोकने के लिए अमेरिका और क्षेत्र के दूसरे दोस्तों के साथ इजरायल की एयर डिफेंस और वायु सेना की विशाल क्षमता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायल के दक्षिण में केवल एक 7 साल की बच्ची घायल हुई है और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएगी। बता दें कि इजरायल पर ईरान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमला किए जाने के बाद भारत ने रविवार को कहा था कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है और हमले से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है।